बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां ने डांटा तो युवती ने खा लिया सल्फास, इलाज के दौरान मौत - जमुई में घरेलू विवाद

बिहार के जमुई में मां के डांटे जाने के बाद एक युवती ने सल्फास खाकर आत्महत्या (sucide in jamui) कर ली. सल्फास खाने के बाद जब युवती बेसुध थी. तब उसके परिजन उस स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल दर अस्पताल भटकते रहे. अंत में युवती की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

युवती ने सल्फास की गोली खाकर की आत्महत्या
युवती ने सल्फास की गोली खाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 5, 2022, 1:18 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (crime in jamui) में घरेलू विवाद के कारण एक युवती ने आत्महत्या(Woman commits suicide in Jamui) कर ली. बताया जा रहा है कि घरेलू लड़ाई में मां ने युवती को डांट दिया था. जिसके बाद युवती ने ये कदम उठाया. मृतका की पहचान सुरेश मंडल की पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई है. मामला बरहट थाना क्षेत्र के भलुका बांझिप्यार गांव का है.

ये भी पढ़ें-लखीसराय में गले में फंदे लगाकर महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

घरेलू विवाद में महिला ने दी जान:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरहट थाना क्षेत्र के भलुका बांझिप्यार गांव में घरेलू विवाद को लेकर शुक्रवार की शाम लड़ाई कर रही दो बहनों को मां के द्वारा डांट फटकार किया गया. जिससे नाराज होकर राधा कुमारी ने सल्फास की गोली (Woman dies after consuming sulfas) खा ली. गोली खाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

परिजनों ने लगाए कई अस्पताल के चक्कर:युवती द्वारा सल्फास खा लेने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए अस्पताल दर अस्पताल भटकते रहै. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच पटना रेफर के बाद जब मरीज को भर्ती नहीं किया गया. तब परिजन उसे शेखपुरा स्थित एक निजी क्लिनिक लेकर चले गए. यहां भी मरीज को भर्ती नहीं लिया गया. जिसके बाद परिजन देर रात दोबारा जमुई के इमरजेंसी हॉस्पिटल में गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. युवती की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बूरा हाल है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में पंखे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details