बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई फांसी, आत्महत्या कर समाप्त की जीवन लीला - जमुई में युवती ने की आत्महत्या

जमुई में प्रेमी से फोन पर बात करने से मना करने पर एक युवती (girl commits suicide In Jamui) ने खौफनाक कदम उठा लिया. मां की डांट लड़की को इतनी बुरी लगी कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.

प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई फांसी
प्रेम प्रसंग में युवती ने लगाई फांसी

By

Published : Oct 19, 2022, 2:08 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में प्रेम प्रसंग में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या (girl commits suicide by hanging) कर ली. घटना की जानकारी के बाद खैरा थाने क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र (Khaira Police Station) के हरदीमोह गांव निवासी के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःरोहतास में पति से झगड़ा करके फांसी पर झूल गई बीवी, सुबह दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाश

मां की डांट से नाराज थी युवतीःपुलिस के मुताबिक युवती बंगाल के रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी. जिसको लेकर वह रोजाना मोबाइल पर उससे बात किया करती थी. मंगलवार की देर रात भी वह अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी उसकी मां ने उसे बात करने से मना कर दिया और उसे डांट फटकार किया. जिससे नाराज होकर युवती घर के रूम में बंद हो गई और रस्सी के जरिए उसने फांसी लगा लिया.

कमरे के गेट को तोड़ा गयाःघटना की जानकारी के बाद खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान और स्थानीय लोगों द्वारा घर के गेट को तोड़ा गया लेकिन तब तक युवती ने फांसी लगा लिया था और उसकी मौत हो गई थी. वहीं, उसके शव को बुधवार की सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.

"बंगाल के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फोन पर बात होती थी. मां ने देख लिया और मना किया तो लड़की ने फांसी लगा लिया. वैसे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है"- सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details