जमुई:बिहार केजमुई में आत्महत्याका मामला सामने आ रहा (Girl commits suicide in Jamui) है. जहां एक युवती ने मां की डांट फटकार से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. दरअसल युवती की मां देर से उठने पर उसे डांट लगाई थी. ताजा मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव का है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे से शव बरामद किया गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें:जमुई में छात्र का बंद कमरे में मिला शव, परिवार में पसरा मातम
डांट से नाराज थी नाजिया:मृतका की पहचान पिपराडीह गांव निवासी शहादत मियां की पुत्री नजिया खातून के रूप में की गई है. मृतक की दादी जुलेखा बीबी ने बताया कि बुधवार की सुबह नाजिया देर से सोकर उठी थी. जिसको लेकर उसकी मां सफीना बीवी ने उसे डांट फटकार की थी. जिसके बाद वह दिनभर नाराज रही और नजिया दिनभर खाना पीना भी नहीं खाई. वह अपने घर के रूम बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दरवाजा तोड़कर शव निकाला:घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त हुई जब उसकी मां उसके कमरे में गई. वह दरवाजा खोलने को कहा तो वह दरवाजे नहीं खोला. जिसके बाद उसकी मां ने शोर मचाने लगी. आसपास के लोग जमा हो गए और दरवाजा को तोड़ा तो देखा गया कि नजिया कमरे में मृत पड़ी हुई है. इसके बाद पूरी घटना की जानकारी सिमुलतला थाने की पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी के बाद सिमुलतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
"सुबह नाजिया देर से सोकर उठी थी. जिसको लेकर उसकी मां सफीना बीवी ने उसे डांट फटकार की थी. जिसके बाद वह दिनभर नाराज रही और नजिया दिनभर खाना पीना भी नहीं खाई. वह अपने घर के रूम बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली."- जूलेखा बीबी, दादी