जमुई:गिद्धौर प्रखंड से रेलवे स्टेशन जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग कई वर्षों से जर्जर पड़ी हुई है. बता दें कि इलाका राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है.
स्थानीय लोगों की मानें तो जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा गिद्धौर प्रखंड मे पूर्व विदेश राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत जैसे कई दिग्गज नेताओं का गृह जिला है. वजूद इलाके का विकास नहीं हो पाया है.
गिद्धौर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क
स्थानीय लोगों की माने तो गिद्धौर रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए 5 किलोमीटर की एकमात्र लंबी सड़क है. वह भी जर्जर अवस्था में है. सड़क की दयनीय हालत के कारण यात्रियों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हो सका जिसके बाद सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है. बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो सका.