बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम जनमत पार्टी ने निकाला महिला सम्मान यात्रा

आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अनामिका पासवान ने कहा कि पार्टी उन सभी महिलाओं को उचित सम्मान दिलाएगी. इसके साथ ही युवा के भविष्य को संवारने के लिए उनकी आम जनमत पार्टी काम करेगी.

jamui
jamui

By

Published : Mar 6, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 6:24 PM IST

जमुईः एक तरफ जहां आरजेडी बेरोजगार यात्रा और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार को आम जनमत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अनामिका पासवान ने महिला सम्मान यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकाला.

महिला सम्मान यात्रा
यह महिला सम्मान यात्रा शहर के अंबेडकर चौक पहुंचा और अध्यक्ष ने सर्वप्रथम कचहरी चौक स्थित भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ शहर में पैदल घूम कर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया. इस दौरान अनामिका पासवान ने बताया कि आज महिला और युवा सबसे अपेक्षित है. कोई उनकी सुनने वाला नहीं है. महिला बिना संडे के साल के 365 दिन काम करती है. लेकिन उसको उचित सम्मान नहीं मिलता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

आगामी विधानसभा चुनाव
वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उन सभी महिलाओं को उचित सम्मान दिलाएगी. इसके साथ ही युवा के भविष्य को संवारने के लिए उनकी आम जनमत पार्टी काम करेगी. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें ज्यादातर महिलाएं और युवा वर्ग शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 6, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details