बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चकाई विधानसभा में सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्र का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

jamui
जमुई

By

Published : Oct 21, 2020, 7:01 PM IST

जमुई:चकाई विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार मंगलवार को चकाई प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड के उच्च विद्यालय बांमदह, चौफला और धमना सहित कई अन्य मतदान केंद्रों पर जाकर वहां उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से निगरानी की.

मतदान केंद्रों का जायजा
सीपीएमएफ आवासन स्थल का भी जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर रोशनी, शौचालय, साफ -सफाई और रैंप सहित अभिलंब सभी सुविधाएं पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी मतदाताओं को हर हाल में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है. जिससे कि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

अर्द्धसैनिक बल के जवानों से मुलाकात
सामान्य प्रेक्षक ने इस दौरान सीपीएमएफ आवास स्थल पहुंचकर वहां रह रहे अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ मुलाकात की. इसके साथ ही वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ बीडीओ सुनील कुमार चांद, चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details