जमुई:बिहार के जमुई में एक ज्वेलरी शॉप संचालक से बदमाश ने तीन लाख रुपये की ठगी कर (fraud from jewelry shopkeeper) ली. मामला झाझा थाना क्षेत्र का है. बदमाश ग्राहक बनकर खरीदारी करने ज्वेलरी शॉप में आया था. जिसके बाद दुकान संचालक को अपनी बातों में उलझाकर तीन लाख के जेवरात रुमाल में छुपा लिए और फिर फरार हो गया. घटना बीते 5 मार्च शनिवार की है. दुकानदार को ठगे जाने की बात दो दिन बाद पता चली. जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई.
यह भी पढ़ें:हरियाणा की कंपनी ने पटना के व्यवसायी को लगाया लाखों का चूना, बड़े कारोबार का लालच देकर की ठगी
जानकारी के मुताबिक झाझा शहर के सोनापट्टी में रामावतार केशरी की आभूषण की दुकान है. 5 मार्च शनिवार को एक व्यक्ति दुकान में दोपहर करीब 3.30 पर खरीदारी करने के बहाने आया. इस बीच मौका देख उसने ज्वेलरी से भरे एक पैकेट पर हाथ साफ कर लिया. पैकेट में कान और नाक की ज्वेलरी थी. जिसकी कीमत दुकानदार के अनुसार तीन लाख रुपये है. अगले दिन रविवार होने के चलते दुकान नहीं खुली. सोमवार को जब एक ग्राहक की मांग पर पैकेट की खोज की गई तो गायब मिला. जिसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तब मामले का खुलासा हुआ.