बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: ग्रामीण महिलाओं के साथ फ्रॉड, बैंक खाते से हो रही पैसों की निकासी

बिहार के जमुई में ग्रामीण महिलाओं के साथ फ्रॉड (Fraud With Village Women in Jamui) का मामला सामने आया है. महिलाओं के खाते से उनके हाजरों रुपये निकाल लिए जा रहे हैं, जिनकी उन्हें भनक तक नहीं लगती है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में ग्रामीण महिलाओं से फ्रॉड
जमुई में ग्रामीण महिलाओं से फ्रॉड

By

Published : Apr 13, 2023, 12:22 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में फ्रॉड (Fraud in Jamui) का मामला सामने आया है. ग्रामीण महिलाओं के खाते से पैसे की निकासी की शिकायत की जा रही है. एक ग्रामीण महिला के खाते से फ्रॉड कर 7, 500 रुपये निकाल लिए गए हैं. पीड़ित महिला की माने तो सोमवार को उसने अपने खाते से 2000 रूपये सीएसपी से निकाले थे. जब उसने अपने सीएसपी खाते की जांच करवाई तो पता चला खाते से 7,500 हजार की निकासी हो गई है. पूर्व में और भी ग्रामीण महिलाओं के खाते से इस प्रकार पैसे की निकासी हो चुकी है. सीएसपी संचालक कोई जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार नहीं है.

पढ़ें-Jamui Crime: हरियाणा के कारोबारी से करोड़ों की ठगी, RPF के 4 जवान के साथ सरगना का सहयोगी गिरफ्तार

सीएसपी संचालक अपना पल्ला झाड़ा: पूर्व में भी कुछ ग्रामीण महिलाओं के खाते से फ्रॉड कर पैसे की निकासी हुई है. इसे लेकर जब महिलाएं सीएसपी संचालक से पुंछती हैं तो उनका साफ कहना है कि इस मामले में वो कोई सहायता नहीं कर सकते हैं. फ्रॉड का शिकार हुई संसारपुर की निवासी बबीता देवी ने बताया कि वह तो कहीं गई नहीं, पैसा कैसे अपने आप निकल गया. उसके खाते से 7,500 रुपये निकाले गए हैं जिसे लेकर उसे कुछ पता नहीं है. महिला का एसबीआई का खाता है. महिला जब वहां पहुंची तो उसे बैंक में आवेदन देने के लिए कहा गया है.

"मैं तो कहीं गई नहीं, पैसा कैसे अपने आप निकल गया. मेरे खाते से 7,500 रुपये निकाले गए हैं जिसे लेकर मुझे कुछ पता नहीं है. मेरा एसबीआई बैंक का खाता है. मैं जब बैंक पहुंची तो मुझे वहां आवेदन देने के लिए कहा गया."-बबीता देवी, पीड़ित


क्या कहते हैं सीएसपीसंचालक: मामले को लेकर सीएसपी संचालक संजय कुमार का कहना है कि आप घर में रहते हैं, स्टेट बैंक में लाखों करोड़ो कस्टमर का खाता है. उनके साथ भी फ्राड होता है, हो सकता है इनके साथ भी फ्रॉड हुआ है. जब मेरे यहां आऐंगे ही नहीं तो पैसे कैसे निकल जांगे. ये तो हैरान करने वाली बात है. इसपर जांच बैठाई जानी चाहिए, इस एरिया में कोई फ्रॉड है उसपर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए. जल्द से जल्द शिकायत करने से नहीं होता है साबित करना पड़ेगा ये स्टेट बैंक का सीएसपी है, अदर बैंक से जब ईपीएफ के माध्यम से पैसा निकालेंगे तो वो फंसेगा. ऐसे में खुद से 8 से 10 दिन में पैसा रिकवर हो जाता है. इसमें आरेप लगाने का कोई मामला नहीं बनता है. ऐसा बहुत लोगों के साथ हुआ है. मामला ठगी का है तो जल्द ही साइबर क्राइम में फ्रॉड का केस लेके जाना चाहिए.

"आप घर में रहते हैं, स्टेट बैंक में लाखों करोड़ो कस्टमर का खाता है. उनके साथ भी फ्राड होता है, हो सकता है इनके साथ भी फ्रॉड हुआ है. जब मेरे यहां आऐंगे ही नहीं तो पैसे कैसे निकल जांगे. ये तो हैरान करने वाली बात है. इसपर जांच बैठाई जानी चाहिए, इस एरिया में कोई फ्रॉड है उसपर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए. जल्द से जल्द शिकायत करने से नहीं होता है साबित करना पड़ेगा ये स्टेट बैंक का सीएसपी है, अदर बैंक से जब ईपीएफ के माध्यम से पैसा निकालेंगे तो वो फंसेगा."- संजय कुमार, सीएसपी संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details