नरगंजो स्टेशन के पास टूटी रेल पटरी जमुई:बिहार के जमुई में हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. पूर्व रेलवे के जसीडीह-झाझा रेलखंड पर नारगंजो रेलवे स्टेशन के करीब अप लाइन में पटरी में दरार (Rail crack on Jasidih Jhajha railway section) मिली है. जिसके चलते 18622 अप ट्रेन घोरपारण स्टेशन में रुक गई. रेलकर्मी फ्रैक्चर पटरी को दुरुस्त करने में युद्ध स्तर में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें- कैमूर में रेल पटरी टूटी, गैंगमैन की सूचना पर मालगाड़ी रोकी गयी
पटना में आई दरार: जानकारी के अनुसार हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन के किऊल-झाझा रेलखंड पर स्थित नरगंजो रेलवे स्टेशन के समीप अप रेल लाइन की एक पटरी टूट गई. ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन के द्वारा जब रेल लाइन की जांच पड़ताल की जा रही थी, तब मंगलवार की सुबह उन्होंने रेलवे पटरी को टूटा देखा. जिसके बाद इसकी सूचना महकमे के वरीय पदाधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने के बाद उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.
मरम्मत में जुटी रेलवे की टीम: जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और रेल पटरी की मरम्मत में जुट गई. इधर रेल लाइन में दरार आने के बाद अप रेल लाइन पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. विभिन्न रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी रही. बताया जाता है कि सर्दियों के मौसम में रेलवे की पटरी के सिकुड़ने के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है. जिसके कारण ट्रेन के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है.
कुछ देर के लिए बाधित रहा परिचालन: जमुई में जिस जगह पर रेलवे पटरी में दरार आई थी, वहां यह दरार काफी बड़ी हो गई थी. अगर इस पर कोई भी ट्रेन गुजरती तो किसी भी बड़े हादसे की संभावना बन सकती थी. बहरहाल अप रेल लाइन पर मंगलवार सुबह से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. कुछ देर के बाद रेलवे ट्रैक को पूरी तरह मरम्मत कर ली गई और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.