बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Road Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, 4 युवक घायल, गंभीर हालत में पटना रेफर - जमुई में सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल

बिहार के जमुई में सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल (Youth Injured in Road Accident in Jamui) हो गए हैं. चारों की हालत गंभीर होने के कारण पटना रेफर किया गया है. घटना सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के लाहिला मोड़ के पास घटी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सड़क दुर्घटना
जमुई में सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 7, 2023, 10:05 AM IST

जमुई:बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना(Road Accident in Jamui)में चार बाइक सवार युवक घायल हो गए हैं. घटना सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग के लाहिला मोड़ के पास सोमवार की देर रात को घटी है. जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चारों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर घनश्याम सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.

पढ़ें-Jamui News: जमुई में अलग-अलग जगह सड़क हादसे, 2 मैट्रिक परीक्षार्थी समेत 3 लोगों की मौत

घायल युवकों की हुई पहचान:इस हादसे में घायल सभी युवकों की पहचान कर ली गई है. इसमे सिकंदरा थाना क्षेत्र के रांहन गांव निवासी श्रद्धा यादव के पुत्र परशुराम कुमार, राधे यादव के पुत्र विक्रम कुमार, टीपू यादव के पुत्र सोनू कुमार और भोला यादव के पुत्र रामू कुमार शामिल है. बताया जा रही है कि दुर्घटना काशिकार हुए बिक्रम कुमार की शादी सोमवार को ही हुई थी. जिस वजह से गांव के ही तीन साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से शेखपुरा रोड की ओर जा रहा था.

बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हासदा: घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लाहिला मोड़ के पास बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में चारों युवक घायल हो गए. फिलहाल इसमें से तीन युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. चारों युवक को परिजन सदर अस्पताल से पटना लेकर रवाना हो गए हैं. घटना के बाद से परिजन काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details