बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 4 लोग घायल - Collision between two bikes in Jamui

जमुई में सड़क हादसा (Road Accident in Jamui) हुआ है जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. मंगलवार की देर शाम सोनो थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के पास दो विपरीत दिशा से जा रहे बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो बड़े और दो बच्चे लहुलुहान सड़क पर गिर पड़े. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा

By

Published : Nov 16, 2022, 8:14 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में दो बाइक की टक्कर(Collision between two bikes in Jamui) में चार लोग घायल हो गए हैं. मामला जिले के सोनो थाना क्षेत्र का है जहां देर शाम दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार दो बड़े और दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से धायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी धायल को नजदीकी सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया.

पढ़ें-जमुई में ऑटो-पिकअप वाहन की हुई टक्कर, 6 घायल,एक पटना रेफर

दो बाइक जबरदस्त टक्कर:जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम सोनो थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के पास दो विपरीत दिशा से जा रहे बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो बड़े और दो बच्चे लहुलुहान सड़क पर गिर पड़े. बाइक पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर धायलों की मदद करते हुऐ आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.

घायलों की हालात गंभीर: जानकारी के अनुसार धायल थाना क्षेत्र के विजैया गांव निवासी सीवन यादव का पुत्र संजय यादव और रामदेव यादव है. दोनों के साथ दो बच्चे भी घायल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी धायल को जमुई सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. सभी धायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातार सभी के इलाज में लगे हुए हैं.

पढ़ें-जमुई में शादी समारोह से लौट रही पिकअप वैन पलटी, ब्रेक फेल होने से हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details