बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुसौना गांव के 4 घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान - जमुई में 4 घर में आग

जिले के बैजला पंचायत में चार घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. अगलगी की घटना में लगभग पांच लाख से भी अधिक की क्षति हुई है.

JAMUI
चार घर में लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 10:00 PM IST

जमुई:झाझाथाना क्षेत्र के बैजला पंचायत के कुसौना गांव में एक घर में अचानकआगलग गई. आग की लपटों ने आसपास के अन्य तीन घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. इस हादसे में चारों घरों के लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें... सीतामढ़ी में आग लगने से 6 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

धान के पुंज में लगी आग
जानकारी अनुसार भागीरथ यादव के बथान में रखे धान के पुंज में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आग की लपेट बगलगीर संफुल यादव, इंद्रदेव यादव, बद्री यादव के घर तक आग पहुंच गयी और चारों घरों में आग से खानपान की सामग्री के साथ-साथ कई जरूरती सामग्री जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें... बेतिया: नरकटियागंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित झोपड़ी में लगी आग

पांच लाख से भी अधिक का नुकसान
वहीं, चारों पीड़ित ने बताया कि अगलगी घटना मे लगभग पांच लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ी जबतक घटना स्थल पहुंचती तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details