बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या 427 - जमुई में कोरोना मरीज

जमुई में रविवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है.

 corona positive patients  in Jamui
corona positive patients in Jamui

By

Published : May 23, 2021, 8:07 PM IST

जमुई:डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आज रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से 2400 व्यक्तियों की कोरोना जांचकराई गई. जिसमें सिर्फ चार व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. जिले में कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 427 है. डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से जिले में कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और ट्रैकिंग के बारे में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें- सही तरीके से सैंपल कलेक्ट नहीं होने के कारण काफी संख्या में बर्बाद हो रहे कोरोना जांच किट

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि संक्रमण को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क का प्रयोग करना और साफ-सफाई का ध्यान रखना आवश्यक है. हिट ऐप के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ट्रैकिंग और अपलोडिंग की समीक्षा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की गई.

सामुदायिक रसोई की व्यवस्था
समीक्षा के बाद डीएम ने बताया कि जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे सभी कोरोना संक्रमित को इस ऐप के माध्यम से ट्रैक कर उन्हें मॉनिटर किया जा रहा है. हिट ऐप पर 90 % से अधिक कवरेज करने वाला जमुई, बिहार के अग्रणी जिलों में से एक बन गया है. जमुई जिले में निर्धन, निराश्रित, निशक्त और जरूरतमंद लोगों के लिए सभी प्रखंडों के कुल 15 जगहों पर सामुदायिक रसोई में भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details