जमुई:बिहार से मवेशियों की तस्करी (Jamui Crime News) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को जमुई जिले से 3 पिकअप वाहन में 18 मवेशियों को भरकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांव के समीप तीनों पिकअप (Cattle Smuggling In jamui) को जब्त कर लिया. इस दौरान चार मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें:कटिहार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 20 पशु बरामद
अंतर्राज्यीय मवेशी गिरोह का पर्दाफाश:जानकारी के मुताबिक चंद्रदीप थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान को गुप्त सूचना मिली कि आढ़ा गांव से 3 वाहनों में छिपाकर भारी मात्रा में मवेशी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता भेजा जा रहा है. सूचना के बाद की छापेमारी के लिए गयी पुलिस टीम ने आधा मोड़ के समीप 3 पिकअप वाहन को जब्त किया. जब वाहनों की जांच की गई तो उसके अंदर छिपा कर रखे 18 मवेशी बरामद किए गए. जिसके बाद पुलिस ने तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
"सूचना मिली थी कि तीन वाहन से मवेशी की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद छापेमारी कर तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया. जिसमें 18 मवेशी छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मामले में चार लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है"- पंकज पासवान, थानाध्यक्ष, चंद्रदीप थाना
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया:गिरफ्तार तस्करों की पहचान आढ़ा निवासी मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद अनवर, वाहन चालक सनोज चौधरी और मोहम्मद सोनू के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.