बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और उनके भाई कोर्ट में पेश, ये है मामला

2005 चुनाव के एक मामले में Former Union Minister Jaiprakash Narayan Yadav और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश सहित 10 लोगों की जमुई एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. पढ़ें पूरी खबर.

जयप्रकाश नारायण यादव की कोर्ट में पेशी
जयप्रकाश नारायण यादव की कोर्ट में पेशी

By

Published : Aug 23, 2022, 7:10 AM IST

जमुई: बिहार के जमुईमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव (Former Union Minister Jaiprakash Narayan Yadav) और बिहार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. 2005 चुनाव के मामले में (2005 election case) दोनों भाईयों का बयान दर्ज कराया गया. इन दोनों के अलावा आठ अन्य लोगों का भी इसी मामले में बयान लिया गया है. सभी की पेशी जज शशि भूषण कुमार की अदालत में पेशी हुई. मामला 2005 विधानसभा चुनाव का है. उस दौरान खैरा में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव में दिखेगी परिवर्तन की लहर- जयप्रकाश नारायण यादव

क्या था मामलाः वर्ष 2005 में चुनाव के दौरान अशोक राम, बटोही यादव और चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री विजय प्रकाश (Former Minister Vijay Prakash) को हथियार, नगदी और शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों के बाद में थाना हाजत से जबरन मुक्त कराने को लेकर उनके बड़े भाई जयप्रकाश नारायण यादव, तत्कालीन थाना प्रभारी मुकेश्वर प्रसाद, मोहम्मद शौकत अली, मोहम्मद निहाल, फखरुद्दीन, रामदेव यादव, इलियास हुसैन और त्रिवेणी यादव को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से सभी गवाही पूरी होने के बाद अभियुक्तों का बयान न्यायिक प्रक्रिया के तहत सोमवार को न्यायालय में कराया गया. यहां सभी न्यायालय में सशरीर उपस्थित रहे और कोर्ट के सवालों का जवाब दिया और न्यायिक प्रक्रिया में भाग लिया.

17 साल के बाद हुआ बयानः बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की ओर से समय-समय पर जिला से राज्य के मुख्यालय में एमपी-एमएलए के लिए कोर्ट बनाए जाने का आदेश पारित होने के बाद पुनः जिले में एमपी-एमएलए यानी माननीय लोगों के कोर्ट को वापस कर दिया गया. साथ ही सभी मुकदमों में जल्द से जल्द कार्यवाही प्रारंभ करने की हिदायत की गई थी. इसके तहत प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया और 2005 से लंबित इस मामले में लगभग 17 साल के बाद बयान हुआ है और मुकदमा अपने ट्रायल के अंतिम दौर में पहुंच गया है.

ये भी पढ़ेंः जयप्रकाश नारायण यादव ने की जातीय जनगणना की मांग, पूछा- आखिर क्यों भाग रही है केंद्र सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details