बिहार

bihar

ETV Bharat / state

65वीं जयंती पर याद किए गए दिग्विजय सिंह, समाधि स्थल पर दी गई श्रद्धाजंलि - Digvijay Singh

बीते 14 नवंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की जयंती थी. इस मौके पर जमुई के गिद्धौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.

jamui
jamui

By

Published : Nov 15, 2020, 11:03 PM IST

जमुई(गिद्धौर):जिले के गिद्धौर प्रखंड के नया गांव नागी नकटी कटहरा नदी तट स्थित समाधि स्थल पर बीते 14 नवंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत बांका लोकसभा सांसद दिग्विजय सिंह की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. शनिवार को उनकी 65वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान बुद्धिजीवी, समाजसेवी और आमलोगों का समाधि स्थल पर आना-जाना लगा रहा.

जयंती के मौके पर समाधि स्थल पर क्षेत्र के विद्वान पंडितों की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिमा पर दीप जलाकर कर गीता का पाठ किया गया. इसके बाद सभी ने बारी-बारी से स्व. दिग्विजय सिंह की तैलीय प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयंती के मौके पर दिवंगत बांका सांसद दिग्विजय सिंह को चाहने वालों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके वक्तित्व और कृतित्व की जयंती पर चर्चा की.

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान परिजन, भाई दिनेश सिंह, भतीजे सह लोजपा नेता राष्ट्रदीप सिंह, ग्रामीण राहुल सिंह, राजन सिंह, धीरेंद्र मंडल, सुनील कुमार मंडल, दिलखुश कुमार, बलराम सिंह, दिनेश कुमार सिंह, सुमन कुमार, सुधीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में परिजनों के अलावा कल्याण सिंह, नंदू सिंह, राकी कुमार, कुणाल सिंह, झुंनु खान, रोहित कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details