बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह की भविष्यवाणी- बिहार में नहीं बनेगी किसी की सरकार, यहां भी होगी तोड़फोड़ - आरजेडी

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के गठन पर जमकर हमला बोला. उनका कहना है कि सियासी पार्टी के नैतिक मूल्यों का पतन हो गया है. चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं फिर कुर्सी के लिए 2 मिनट में ही समझौता कर लेते हैं.

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 7:03 PM IST

जमुईःमहाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह बीजेपी को निशाने पर लिया है. महाराष्ट्र में सरकार गठन के बहाने नरेंद्र सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. पूर्व मंत्री ने महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ सरकार गठन को बेमेल बताया है. वहीं, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी.

महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह ने वर्तमान में जारी सियासत पर चिंता जताई. वहीं, बिहार के बारे में कहा कि यहां भी किसी को बहुमत नहीं आएगा. इसके बाद तोड़जोड़, तोड़फोड़ कर अनैतिक सरकार का गठन होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी भी नीतीश कुमार और बीजेपी का गठजोड़ अनैतिक है. नीतीश कुमार कसमे-वादे खाकर आरजेडी के साथ चुनाव लड़े लेकिन बाद में बीजेपी के साथ अनैतिक रुप से सरकार बना ली. पूर्व मंत्री ने आपस में तालमेल कर बिहार में बनी सरकार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह

वर्तमान सियासी परस्थिति पर जताई चिंता
जमुई परिसदन में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि अब सियासत में नैतिक मूल्यों का पतन हो गया है. कौन किसके साथ चुनाव लड़ता है. एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं और फिर कुर्सी के लिए दो मिनट में समझौता कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान की राजनीतिक परिस्थिति चिंताजनक हालात में है. नरेंद्र सिंह ने इसे नैतिकता ह्रास बताया है. पूर्व मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के गठन पर कहा कि ये दो ध्रुवों का मेल है.

पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह

बिहार में ठप्प पड़े सरकारी कामकाज
नरेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते थे मेरी लाश बीजेपी के साथ जाऐगी लेकिन समझौता नहीं करेगे. लालू यादव के साथ समझौता करने के बाद कुर्सी बचाने के लिए बीजेपी के साथ बेमेल समझौता कर लिया. यहीं नहीं नरेंद्र मोदी का खाना तक रूकवाया था. उन्होंने कहा कि बेमेल सरकार के कारण आज सारे विभागों का काम ठप पड़ा है.

बीजेपी की विरोध नहीं कर पा रहे नीतीश
नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब प्रशांत किशोर ट्वीट करते हैं तो नीतीश कुमार चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश जेपी-लोहिया के शिष्य होने का दंभ भरते हैं. समाजवादी भाषण देने वाले कई मुद्दों पर सहमति नहीं होने के बाद भी बीजेपी का विरोध नहीं कर पाते. नरेंद्र सिंह ने एनआरसी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें अरबो रूपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में कई रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है. नरेंद्र सिंह ने इसे समाज को बांटनेवाला अभियान बताया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details