जमुई:चुनावी साल में बिहार में सियासत गरमाई हुई है. मंगलवार को जुमई परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर एक साथ जोरदार हमला बोला. पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य में एक तरफ सत्तापक्ष तानाशाह और दूसरी तरफ विपक्ष विकलांग हो गया है. इन दोनों के बीच बिहार की जनता पिस रही है.
'बिहार में सत्तापक्ष तानाशाह और विपक्ष हो गया है विकलांग'- पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार के राजनीतिक दलों पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने एनडीए की सरकार को तानाशाह और विपक्षी दलों को विकलांग बताया है. जिससे जनता त्राहिमाम कर रही है.
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में बिहार की जनता त्राहिमाम कर रही है. यहां की सरकार को जनता के जीवन से मतलब नहीं है. ये चुनाव कराने के लिए बेताब हो रहे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा आज जिस तरह से निजीकरण का दौर चलाया जा रहा है ये राजतंत्रीकरण है.
'कोरोना के बीच चुनाव की तैयारी जारी'
कोरोना काल में चुनावी तैयारी को लेकर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह मानवता के साथ बड़ा धोखा है. इंसान को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है. वर्चुअल प्रचार वही लोग कर सकते हैं जिनके पास अरबों-खरबों रुपया है. मेरा आरोप है कि इस देश के तमाम संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में भाजपा-जदयू बेचकर मालामाल हो गए हैं. वह वर्चुअल प्रचार पैसे पर खरीद-फरोख्त कर सकती है. विपक्ष के पास न धन है, न साधन है. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर तो पहले ही बिगड़ा था अब कोरोना संक्रमण और बाढ़ का प्रकोप आम जनता झेल रही है.