जमुईः बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उन्हें जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
जमुईः अचानक बिगड़ी पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की तबीयत, पटना रेफर
नरेंद्र सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र के टिहिया गांव में बेटे अभय प्रताप सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
दरअसर, गुरुवार को नरेंद्र सिंह जमुई विधानसभा क्षेत्र के टिहिया गांव में बेटे अभय प्रताप सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
पटना ले जाने की तैयारी
पिता के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही अभय प्रताप भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. नरेंद्र सिंह को पटना ले जाने की तैयारी चल रही है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि नरेंद्र सिंह के बेटे अभय प्रताप सिंह रालोसपा के टिकट पर जमुई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.