जमुईः बिहार के जमुई में सड़क हादसे में पूर्व जिला पार्षद की मौत हो गई. इस घटना में उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के घरसंडा मोड़ की है. मृतक की पहचान बालक पासवान के रूप में हुई है, जो गोखुला गांव निवासी के निवासी थे. बालक पासवान पूर्व जिला पार्षद और धनराज सिंह कॉलेज के वर्तमान प्रोफेसर थे. जख्मी पत्नी उषा कुमारी धर्मपुर गांव स्थित विद्यालय में शिक्षिका है.
यह भी पढ़ेंःPatna Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, 4 महिलाओं समेत 6 की मौत
ट्रैक्टर ने मारी टक्करः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बालक पासवान अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर सिकंदरा बैंक से घर जा रहे थे. इसी दौरान मिट्टी की धुलाई कर रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बालक पासवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लोगों ने किया रोड जामः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से जमुई भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जबकि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गोखुला के पास सड़क जाम कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान कर कानूनी कारवाई करने की मांग की है.
"सिकंदरा बैंक से कैश निकालकर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. ट्रैक्टर काफी स्पीड में था. ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों पति-पत्नी गिर गए. इस हादसे में पति की घटनास्थल पर मौत हो गई. पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-सुभाष कुमार, स्थानीय