बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री- महात्मा गांधी की दी हुई आजादी पर हो रहा हमला - आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव

आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान पर खतरा मंडरा है. उन्होंने कहा कि सरकार महात्मा गांधी की दी हुई आजादी पर अब हमला कर रही है.

जयप्रकाश यादव
जयप्रकाश यादव

By

Published : Jan 24, 2020, 4:10 PM IST

जमुई: जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत पूर्व मुखिया और समाजसेवी अखिलेश्वर प्रसाद यादव की 9वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव पुहंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के संविधान पर हमला हो रहा है. इसे हमलोगों को बचाना है.

पूर्व मुखिया और समाजसेवी अखिलेश्वर प्रसाद यादव की 9वीं पुण्यतिथि

आरजेडी नेता जयप्रकाश यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का दिया हुआ संविधान पर खतरा मंडरा है. उन्होंने कहा कि सरकार महात्मा गांधी की दी हुई आजादी पर अब हमला कर रही है. इसलिए आज के दौर में संविधान बचाओ, अमन बचाऔ और नफरत मिटाओ की बात नहीं हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है. पूरे देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है.

जमुई से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

JNU विवाद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेएनयू विवाद कहा कि जो हिंसा जेएनयू में हुई है, उसपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, देश में बढ़ रहे अराजकता पर उन्होंने कहा कि देश से अमन, सुख और शांति गायब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details