बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने पीएम को लिखा पत्र, बधाई के साथ ताने भी मारे - PM Narendra Modi

'टीकाकरण को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए. प्रचूर मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो.' यह बातें पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है.

पूर्व कृषि मंत्री
पूर्व कृषि मंत्री

By

Published : Jun 11, 2021, 9:40 PM IST

जमुईः पूर्व कृषि मंत्री और बिहार राज्य हिंद सभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) और स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा की. इसमें उन्होंने बधाई देने के साथ ताने भी मारे हैं.

पत्र में उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त टीकाकरण के फैसले को लेकर साधुवाद दिया है. साथ ही यह भी अनुरोध किया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration For Vaccination) की अनिवार्यता खत्म की जानी चाहिए. क्योंकि देश के अधिकांश लोगों के पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी.

यह भी पढ़ें- बोले पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह- न्यायालय को इसलिए करना पड़ा हस्तक्षेप क्योंकि ये सरकार निकम्मी है

दो पन्नों में लिखा है पत्र
उन्होंने प्रधानमंत्री को दो पन्ने में पत्र लिखा है. इसमें उल्लेख किया है कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त में टीकाकरण करने का फैसला निश्चित रूप से सराहनीय कदम है. लेकिन ये फैसला केंद्र सरकार को और पहले लेना चाहिए था. केंद्र सरकार यह फैसला अगर पहले लेती तो लाखों युवक श्मशान जाने से बच जाते. सरकार का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद आया है.

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लिखी बातें
उन्होंने लिखा है कि कोरोना संक्रमण का दूसरा वेव तो गुजर गया. तीसरे वेव के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कोरोना से बचाव को लेकर केंद्र को व्यापक कदम उठाने की जरूरत है.

बड़े पैमाने पर वैक्सीन उपलब्ध कराने के साथ सही ढंग से वितरण की सुदृढ़ व्यवस्था कर राज्यों को अविलंब मुहैया कराया जाए. सूबे की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने को लेकर भी सही कदम उठाने की जरूरत है. ताकि कोरोना संक्रमित लोगों का सही से इलाज हो सके.

बहाली पर भी दिया जाए ध्यान
उन्होंने लिखा कि सभी मेडिकल संस्थानों में खाली पड़े पदों पर चिकित्सकों, नर्सों, पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति हो. साथ ही मेडिकल कॉलेजों में 50, जिला अस्पतालों में 20 तथा प्रखंड स्तर के अस्पतालों में दस वेंटिलेटर के साथ पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करायें.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी... भूख, प्यास और अभाव से जूझ रहे बिहार को बचाइये, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का CM नीतीश को खत

ABOUT THE AUTHOR

...view details