बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज ऐसे नेताओं का अभाव जो किसानों की करे बात, सरकार को भी नहीं दिख रही पीड़ा: नरेंद्र सिंह - पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

जमुई पहुंचे बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कृषि कानून को लेकर सरकार (Central Government) को घेरा है. उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे नेता नहीं बचे जो किसानों (Farmer) की बात करें. आज भी अस्सी प्रतिशत लोग खेती करते हैं, जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

किसानों को व्यापारी लूट रहे हैं
किसानों को व्यापारी लूट रहे हैं

By

Published : Jul 4, 2021, 9:40 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:10 AM IST

जमुई:बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व कृषि मंत्री (Former Agriculture Minister) नरेन्द्र सिंह (Narendra Singh) ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आजकल के नेता ऐसे हैं ही नहीं जो किसानों (Farmers) की बात करें. पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले तीन विकल्प थे किसानों के पास यहां नहीं तो वहां नहीं तो यहां दाम मिल जाता था. आज एक विकल्प इनके पास रहने दिया गया है. जिसके चलते खुले बाजार में व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं.

ये भी पढ़ें-क्या किसान कर रहे एक और ट्रैक्टर मार्च की तैयारी? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत

किसानों को लूट रहे हैं व्यापारी
'खुले बाजार में व्यापारी किसानों को लूट रहे है किसानों की फसल का लागत भी नहीं लौट रहा है. देश का लाखों किसान आज अपने हक के लिए बॉर्डर पर बैठा हुआ है. चार स्टेट में वहां के लोग जागरूक हैं. लेकिन अब देश के अलग-अलग राज्यों से भी हजारों किसान वहां बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं, उसमें बिहार के किसानों की भी अच्छी संख्या है.': नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री

देखें वीडियो

'किसान आंदोलन में बिहार के विभिन्न जिलों के 15 से 20 हजार किसान हैं बॉर्डर पर, अब देश के अलग-अलग राज्यों से भी किसान पहुंचने लगे हैं .': नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों का विरोध : सात माह बाद भी सरकार और किसान जस के तस

देश में 80 प्रतिशत किसान हैं
पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत किसान हैं. बचे 20 प्रतिशत में रोजी, रोजगार, व्यापार, कल- कारखाने, फैक्ट्री, नौकरी-चाकरी, पत्रकारिता और हम लोगों की तरह नेता हैं, बाकी आज भी 80 प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं. उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, उनकी पीड़ा पर किसी का ध्यान नहीं है.

नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें-केंद्र पर आक्रोशित टिकैत बोले, 'ट्रैक्टर और लोग यहीं के, चीन या अफगानिस्तान से नहीं आए'

कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध
बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को किसान नेता खारिज करने की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए देश की राजधानी दिल्ली का घेराव कर रहे किसानों के प्रदर्शन को सात महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. कृषि कानून को लेकर किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच 11 मुलाकातें हुईं हैं, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला है. इन बैठकों में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए लेकिन किसान और सरकार अपनी-अपनी बातों पर डटे रहे. किसान कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, लेकिन सरकार अपने फैसले पर कायम है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details