जमुई:बिहार सरकार (Bihar Government) के पूर्व कृषि मंत्री (Former Agriculture Minister) नरेन्द्र सिंह (Narendra Singh) ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आजकल के नेता ऐसे हैं ही नहीं जो किसानों (Farmers) की बात करें. पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले तीन विकल्प थे किसानों के पास यहां नहीं तो वहां नहीं तो यहां दाम मिल जाता था. आज एक विकल्प इनके पास रहने दिया गया है. जिसके चलते खुले बाजार में व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-क्या किसान कर रहे एक और ट्रैक्टर मार्च की तैयारी? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत
किसानों को लूट रहे हैं व्यापारी
'खुले बाजार में व्यापारी किसानों को लूट रहे है किसानों की फसल का लागत भी नहीं लौट रहा है. देश का लाखों किसान आज अपने हक के लिए बॉर्डर पर बैठा हुआ है. चार स्टेट में वहां के लोग जागरूक हैं. लेकिन अब देश के अलग-अलग राज्यों से भी हजारों किसान वहां बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं, उसमें बिहार के किसानों की भी अच्छी संख्या है.': नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री
'किसान आंदोलन में बिहार के विभिन्न जिलों के 15 से 20 हजार किसान हैं बॉर्डर पर, अब देश के अलग-अलग राज्यों से भी किसान पहुंचने लगे हैं .': नरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि मंत्री