बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: छठ पूजा को लेकर प्रतिमा बनाने का काम शुरू, मेला के आयोजन पर रोक

जमुई में छठ पूजा को लेकर प्रतिमा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार इस बार मेले का आयोजन नहीं किया जा सकेगा.

jamui
प्रतिमा बनाने का काम शुरू

By

Published : Nov 16, 2020, 6:30 PM IST

जमुई:लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड में तैयारी तेज हो गई है. इसको लेकर प्रखंड के प्रसिद्ध चकाई बाजार स्थित नवा आहार में सार्वजनिक छठ पूजा समिति की ओर से सूर्य प्रतिमा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है.

प्रतिमा निर्माण का कार्य शुरू
झाझा से आए मूर्तिकार बंटी पंडित और उनकी टीम दिन-रात प्रतिमा निर्माण का कार्य कर रहे हैं. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान सूर्य सहित 19 देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
पप्पू कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी और सरकार के निर्देश के अनुसार मेला का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. सिर्फ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी जाएगी. इस दौरान पूजा स्थल पर किसी भी प्रकार का दुकान, खेल-खिलौना, तमाशा, सर्कस का खेल लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

घाट और आहार की सफाई
इसके लिए जिला प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार पूजा समिति के सदस्य कार्य कर रहे हैं. सिर्फ प्रतिमा स्थापित कर भक्त पूजा-अर्चना करेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि छठ पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी मदद नहीं दी गई है. पूजा समिति के सदस्य अपने स्तर से घाट और आहार की सफाई में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details