जमुईः बिहार के जमुईमें एक वनरक्षी का शव मिला (Dead body found in Jamui ) है. शव की हालत देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वनरक्षी ने आत्महत्या की है. वैसे पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित कोहबरवा मोड़ के पास वन कार्यालय की है. यहां बुधवार की दोपहर एक वनरक्षी का शव पंखे से झूलता मिला. इससे वन कर्मियों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः जमुई में छात्र का बंद कमरे में मिला शव, परिवार में पसरा मातम
वन कार्यालय में पंखे से झूलता मिला शवः घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. इसके बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार घटनास्थल पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर थाना लाया गया. इस दौरान मृतक वनरक्षी की पहचान बेगूसराय जिले कसवा गांव निवासी उपेंद्र मेहता के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि कोहबराव मोड़ स्थित वन कार्यालय में बुधवार की दोपहर वहां कार्यरत अन्य कर्मियों ने वनरक्षी कन्हैया कुमार का शव पंखे से झूलते हुए देखा तो इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी.