जमुई: उत्पाद पुलिस ने रविवार को एक कार में तहखाना बना कर ला रहे दो लाख रुपये की विदेशी शराब को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक को जानकारी मिली थी कि कुछ शराब के तस्कर शराब की खेप को झारखंड से जमुई ला रहे हैं.
जमुई: सर्च अभियान के दौरान लाखों के विदेशी शराब जब्त, जांच में जुटी पुलिस
जमुई में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने लाख रुपयों की विदेशी शराब जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गांव के पास सर्च अभियान
सूचना मिलने के बाद उत्पाद पुलिस ने जमुई गिरिडीह सीमा रेखा के सरोन गांव के पास सर्च अभियान चलाया. जिसमें एक कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. इसके बाद उत्पाद पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
लाखों रुपये की शराब जब्त
बता दें कि लगातार शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद पुलिस छापेमारी कर रही है. जिसमें लाखों रुपये की शराब को जब्त किया जा चुका है. इसके बावजूद कारोबारी अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं.