जमुई: शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ( Jamui Police ) को लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार की सुबह जमुई के मलयपुर थाना पुलिस और उत्पाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब ( Liquor Ban In Bihar ) की खेप बरामद किया.
एसपी प्रमोद कुमार मंडल ( Jamui SP Pramod Kumar Mandal ) के अनुसार, शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए मलयपुर पुलिस एवं उत्पाद पुलिस द्वारा झाझा-जमुई मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर ट्रक की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान महाराष्ट्र के रहने वाल ट्रक ड्राइवर और पंजाब के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-पटना में सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोक कर किया चेक तो खुला भेद
झारखंड से लाई जा रही थी शराब
पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी ने बताया कि शराब झारखंड के दुमका से लाई जा रही थी और इसे शेखपुरा में डिलीवरी करना था. फिलहाल ट्रक से बरामद शराब की गिनती की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मलयपुर थाना पुलिस ने कटौना गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो वाहनों को जब्त किया था. साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था.