जमुईःजिले में उत्पाद पुलिस ने एक टाटा मैजिक से 4 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों तस्कर झारखंड के धनबाद से एक टाटा मैजिक वाहन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को लेकर जमुई जिले के झाझा जा रहा था. तभी उत्पाद पुलिस ने जमुई चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के पास से इन्हें गिरफ्तार किया है.
4 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि झारखंड के धनबाद से एक मैजिक वाहन विदेशी शराब की खेप को जमुई लेकर जा रहा हैं. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक ने एक टीम बनाई. जिसमें उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, शिवनंदन सिंह सहित उत्पाद पुलिस को जांच के लिए जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी गांव के पास लगाया. वहीं जैसे ही मैजिक वाहन वहां पहुंची, उत्पाद पुलिस ने उसे रोक कर उसकी जांच की, तो उसके अंदर से 37 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही उत्पाद पुलिस ने 2 तस्कर को गिरफ्तार किया.