जमुईःजिले में चकाई थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह चकाई थाने की पुलिस जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान महेशा पत्थर मोड़ के पास एक ऑटो की जांच की गई. जिसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.
जमुईः भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - झारखंड के गिरिडीह जिला
चकाई थाने की पुलिस जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक ऑटो पुलिस को देखते ही बटिया की ओर भागने लगा. जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बता दें कि चकाई थाने की पुलिस जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक ऑटो पुलिस को देखते ही बटिया की ओर भागने लगा. जिसे पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जब उसकी जांच की गई तो उसके अंदर छिपाकर लाए जा रहे 87 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, ऑटो पर सवार दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जो बटिया का रहने वाला बताया जाता है.
दो तस्कर गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस दोनों तस्करों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि इसके पहले भी इन तस्करों की ओर से झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत चतरो गांव से शराब ले जाया जाता था. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.