बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चुनाव को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च - जमुई में पुलिस फ्लैग मार्च

जमुई में बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. बता दें जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होगा.

jamui
फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 24, 2020, 3:29 PM IST

जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. यही कारण है कि शुक्रवार की देर शाम सदर एसडीओ प्रतिभा रानी और एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान से सुरक्षाबलों के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान से सुरक्षाबलों के जवानों के साथ शहर के महाराजगंज, महिसौडी, थाना चौक, अतिथि पैलेस सहित पूरे शहर का भ्रमण किया. साथ ही असामाजिक तत्वों को जिला प्रशासन ने इस मार्च के जरिए सख्त निर्देश दिया कि यदि मतदान के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अप्रिय घटना करने की कोशिश करेगा तो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

28 अक्टूबर को मतदान
बता दें कि पहले चरण को लेकर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान डाले जाएंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. वहीं पैरामिलिट्री, सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.

भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जिला प्रशासन काफी सतर्क है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. ताकि भयमुक्त होकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details