जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. यही कारण है कि शुक्रवार की देर शाम सदर एसडीओ प्रतिभा रानी और एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान से सुरक्षाबलों के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
अपराधियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान से सुरक्षाबलों के जवानों के साथ शहर के महाराजगंज, महिसौडी, थाना चौक, अतिथि पैलेस सहित पूरे शहर का भ्रमण किया. साथ ही असामाजिक तत्वों को जिला प्रशासन ने इस मार्च के जरिए सख्त निर्देश दिया कि यदि मतदान के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अप्रिय घटना करने की कोशिश करेगा तो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.