बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: लूट की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार, तीन देसी कट्टा बरामद - जमुई में लुटेरे गिरफ्तार

जमुई में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं.

jamui
पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 6:43 PM IST

जमुई:देवघर-जमुई मुख्य मार्ग के बटिया जंगल में सड़क पर लूट करने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से पांच लुटेरे को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर की रात सोनो थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित चिरंन पुल के पास 8-10 की संख्या में अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.

पुलिस ने की छापेमारी
लुटेरों ने एनएच 333 पर पत्थर के टुकड़े रखकर सड़क अवरुद्ध कर दिया और लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वहीं सूचना मिलते ही सोनो थाने की पुलिस ने छापेमारी की. जहां से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

एसपी के नेतृत्व में टीम गठित
उसकी पहचान थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी योगेंद्र यादव उर्फ जोगी यादव के रूप में की गई है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर एसपी प्रमोद मंडल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसमें सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा, खैरा थाना अध्यक्ष सीपी यादव, सोनो थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाया.

10 जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी की गई. जिसमें पेलवाजन गांव निवासी सुरेंद्र यादव, टुनटुन यादव, प्रवीण यादव, जितेंद्र कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार पांच अपराधी के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल, 18 ग्राम सोना, 100 ग्राम चांदी के अलावा लूट की सामग्री को बरामद किया है.

क्या कहते हैं एसपी
एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि यह सभी सड़क लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं. जो मौका देखकर घटना को अंजाम देते थे. वहीं इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details