जमुई:बिहार के जमुई में पांच हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर(Five Naxalites surrendered in Jamui) किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में हार्डकोर बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नारायण कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा शामिल है. जिनमें तीन नक्सली बालेश्वर, अर्जुन और नागेश्वर पर बिहार सरकार ने इनाम घोषित कर रखा है. फिलहाल सभी से पुलिस के वरीय अधिकारी चोरमरा कैंप में पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि नक्सलियों के आत्मसमर्पण की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: जमुई में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान, भारी विस्फोटक IED बरामद
पांच नक्सलियों का सरेंडर: जानकारी के मुताबिक लखीसराय-जमुई सीमा पर चौरमारा जंगल में हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा सहित पांच ने आत्मसमर्पण किया है. सभी को सीआरपीएफ कैंप में रखा गया है. मुंगेर डीआइजी संजय कुमार ने पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन इतना कहा कि अभी कुछ बताना जल्दबाजी होगा. बताया जा रहा है कि चोरमारा इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गिरफ्तारी और एनकाउंटर से बचने के लिए नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.