बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में चुनावी रंजिश: जीत का भोज खाकर घर लौट रहे लोगों के साथ मारपीट, पांच घायल - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई चुनावी रंजिश (Fighting in Jamui election rivalry) में मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. जीत का भोज खाकर घर जा रहे लोगों को पीट कर घायल कर दिया. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के लगमा गांव का है. मारपीट का आरोप लोगों ने हारे हुए प्रत्याशी सूर्यनारायण रावत पर लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में मारपीट में घायल
जमुई में मारपीट में घायल

By

Published : Dec 21, 2022, 10:56 PM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें चुनावी रंजिश में (Five people injured in a fight in Jamui) जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना लगमा का है. जहां दो पक्षों के बीच मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. उसी दौरान भोज खाकर घर जा रहे नाबालिग बच्चों को भी पीट दिया. मारपीट में महिला, पुरुष बुजुर्ग के साथ-साथ एक नाबालिग बच्चा भी घायल हो गया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : जमुई में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा, केंद्र में मचा बवाल

भोज खाकर लौट रहे नाबालिग को भी पीटा :मारपीट में घायल लूटन रावत ने बताया कि पराजित मुखिया सूर्यनारायण रावत का बेटे ने मारपीट की है. दरअसल जीते हुए वार्ड पार्षद के यहां भोज था. सभी भोज खाने गए थे. उसी में तीन नाबालिग बच्चा भोज खाकर वापस अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में रोककर वो लोग मारपीट करने लगा. मारपीट की सूचना मिलने पर जब हमलोग पहुंचे तो दूसरे पक्ष को लोगों ने डंडा लेकर मारपीट करने लगे.

" हमलोग जीते प्रत्याशी के यहां भोज खा लौठ रहे थे. तभी हारे हुए पक्ष के लोगों ने हमलोगों को मारते पीटते घर तक पहुंच गये और महिलाओं के साथ भी मारपीट करने लगे. किया मेरे पत्नी आशा देवी का भी सिर फोड़ दिया."-लूटन रावत ग्रामीण मारपीट का शिकार

ये भी पढ़ें : जमुई की 'कट्टा रानी' की तलाश में जुटी पुलिस, तमंचे और गोली के साथ वायरल हुई तस्वीर



ABOUT THE AUTHOR

...view details