बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हत्याकांड के हैं आरोपी

जमुई में शनिवार को पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी कई हत्याकांड के आरोपी हैं.

jamui
jamui

By

Published : Jun 6, 2020, 10:06 PM IST

जमुई: शनिवार को डकैती की योजना बनाते हुए सदर थाने की पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव स्थित बालेश्वर मोदी के गोदाम में कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.

चार जिंदा कारतूस बरामद
सूचना के बाद सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अवर निरीक्षक अजय कुमार आजाद, बृजभूषण सिंह, पप्पू पासवान और तकनीकी शाखा के सुरक्षा बलों की एक टीम गठित की गई. सूचना के आधार पर इंदपे गांव में छापेमारी की गई. जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. जिसमें कुख्यात अपराधी शाहबाज मियां, रोशन राम सहित पांच लोगों को दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लूट मामले के मुख्य आरोपी
सदर एसडीपीओ पुकार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शहवाज सहित सभी अपराधी शहर के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मो. बिलाल अहमद उर्फ बबलू हत्याकांड, गौतम राम हत्याकांड और 1 जून को जमुई- सिकंदर मुख्य मार्ग पर आलू व्यवसायी से दो लाख रुपये लूट मामले के मुख्य आरोपी हैं.

सभी ने इन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि बिलाल की हत्या में उसके परिजनों ने इन सभी अपराधियों को दो लाख रुपये की फिरौती देकर हत्या करवायी थी. सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details