बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: खैरा थाना के केंडीह गांव से हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार - जमुई में पांच अपराधी गिरफ्तार

जमुई के खैरा इलाके से पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया.

हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 10:02 PM IST

जमुई:खैरा थाना पुलिस ने केंडीह गांव से बाइक चोर गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली एवं दो मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सिंगापुर गांव निवासी मानव उर्फ नयन सिंह, केंहीह गांव निवासी शिवम महाराज, खैरा गांव निवासी विकास कुमार, अभिषेक कुमार और जमुई थाना क्षेत्र के बोधबन तालाब निवासी अमरजीत कुमार के रूप में हुई है.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा में बाइक चोर गिरोह के सदस्य मौजूद हैं. सूचना पर एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- जमुई में छापेमारी के दौरान हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अभियान ने किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. सभी के खिलाफ खैरा तथा जमुई थाना में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. गिरोह का मुख्य सरगना मानव उर्फ नयन सिंह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details