जमुई: जिले के चर्चित मकेश्वर यादव शिक्षक हत्याकांडसमेत अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तारकिया है. वहीं, शिक्षक हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्रदीप थाना अंतर्गत भलुआना गांव निवासी दीना यादव के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस ने मृतक शिक्षक का मोबाइल भी बरामद किया है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि 21 दिसंबर को सिकंदरा थाना क्षेत्र में मकेश्वर यादव नामक शिक्षक को दो हथियारबंद अपराधियों ने गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. वहीं, पुलिस को आशंका है कि शिक्षक की हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गई थी. फिलहाल इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अलग-अलग मामलों में पांच आरोपी गिरफ्तार
वहीं अलग-अलग मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शिक्षक हत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ चंद्रमंडी थाने की पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त देवनंदन यादव को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जबकि डायन बताकर हत्या कर महिला के शव को फंदे से टांगने के मामले में खैरा थाने की पुलिस ने उक्त कांड के मुख्य आरोपी भूना यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य मामले में सोने थाने की पुलिस ने फरार अभियुक्त चुन्नी सिंह उर्फ शैलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही बरहट थाना इलाके से आरोपी पालो देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि, पांच अलग-अलग आपराधिक मामले में फरार चल रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-रूपेश हत्याकांड: मर्डर मिस्ट्री सुलझाने यूपी के गाजीपुर और बेगूसराय जा सकती है SIT
जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य आरोपी
जिले के सोनो, बरहट, सिकंदरा, खैरा सहित अन्य थाने में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एसपी प्रमोद मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि विभिन्न कांडों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं इस दौरान एसपी के अलावा एसपी सीआरपीएफ अभियान सुधांशु कुमार, सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.