जमुई: बिहार के जमुई में नक्सल क्षेत्र में फुटबॉल मैच का आयोजन (First Time Football Match In Jamui) किया गया. बरहट थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस अधीक्षक और सहायक कमांडेंट 215 बटालियन के उपस्थिति में इस खेल का आयोजन किया गया. इस फुटबाल टूर्नामेंट में चोरमारा और भंडारी अदबरिया पैसरा, अमरा सनी, बघेल, बंगाली बांध के कुल 8 टीमों ने भाग लिया. यह आयोजन भराड़ी चोरमारा गांव के खेल मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग जमुई और सीआरपीएफ बी/215 बटालियन चोरमारा की टीम ने खेला. इस मैच के मुख्य अतिथि प्रणव प्रकाश (सहायक कमांडेंट बी/215) (Pranav Prakash Inaugurated Football Match In Jamui) रहे. इस खेल का आयोजन थाना प्रभारी बरहट चितरंजन कुमार, सार्जेंट प्रीतम कुमार और पुलिस लाइन जमुई के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस मैच में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ी को फुटबॉल ,नेट जर्सी, बूट, सॉक्स आदि खेल संबंधी जरूरी का समान वितरण किया गया.
यह भी पढे़ं- बेगूसराय में सरेआम फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, CCTV में दिखे सभी अपराधी
चोरमारा गांव में पहली बार फुटबॉल मैच का आयोजन:जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार फुटबॉल मैच के आयोजन पर सहायक कमांडेंट प्रणव प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है. जिसके लिए मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपने दैनिक काम से समय निकालकर खेलकूद करना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस गांव में सीआरपीएफ कैंप स्थापित होने के बाद अमन शांति हुआ है. जिसके कारण आज पहली बार अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया है.