बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 मई को जमुई पहुंचेगी पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, DM ने तैयारियों का लिया जायजा - Jamui DM Dharmendra Kumar

डीएम ने बताया कि सभी को खाना खिलाकर स्टेशन से ही संबंधित प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. यहां सभी का रजिस्ट्रेशन कराते हुए 14 दिनों तक रखा जाएगा.

jamui
jamui

By

Published : May 17, 2020, 7:25 PM IST

जमुई: 18 मई को सुबह 8 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन जमुई पहुंचेगी. ये ट्रेन दादरी से चलकर जमुई आ रही है. इसमें जमुई जिले के अलावा अन्य जिलों के भी श्रमिक हैं. इसके मद्देनजर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां श्रमिकों के उतरने, उनके स्वास्थ्य परीक्षण व खाने की व्यवस्था आदि की तैयारियों की समीक्षा की.

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. स्वागत स्थल, स्वास्थ्य परीक्षण स्थल और खाने-पीने के स्थानों को चिन्हित किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा.

निरीक्षण करते जमुई डीएम

श्रमिकों का किया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षण
डीएम ने बताया कि सभी को खाना खिलाकर स्टेशन से ही संबंधित प्रखंडों के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. यहां सभी का रजिस्ट्रेशन कराते हुए 14 दिनों तक रखा जाएगा. वहीं अन्य जिलों के श्रमिकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए भोजन कराकर उनके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details