जमुईः जिले के खैरा प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक खैरा प्रखंड के चौकीटॉड गांव के रहने वाले थे. जो मुंबई के पार्ले विले में फल बेचते थे. 22 मई को वह श्रमिक ट्रेन से जमुई पहुंचे थे.
अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
कोरोना पाजेटिव बुजुर्ग मरीज को खैरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर गिद्धौर प्रखंड स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. मंगलवार की देर रात 10:30 पर अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.