जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके में शनिवार को जमीन के विवाद को लेकर जमकर दो पक्षों में (Firing In Land Dispute) जमकर गोलीबारी हुई. घटना में एक पक्ष के 7 लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का आनन-फानन में सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया है. जहां दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, घटना के बाद जमुई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें :Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर की हत्या
घटना लक्ष्मीपुर थाना के मगही गांव की है. जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगही गांव निवासी भोजन यादव और सकलदेव यादव के बीच 5 कट्ठा जमीन को लेकर महीनों से विवाद चला आ रहा था. उसी को लेकर शनिवार को भोजन यादव अपने परिवार के साथ अपने खेतों में जुताई कर रहा था. इसी दौरानी बगल के सकलदेव यादव, संजय यादव सहित दर्जनों लोग देसी कट्टा एवं एवं लाठी-डंडे लेकर पहुंच गये और भोजल यादव के साथ मारपीट करने लगे.