जमुई: जिले के खैरा प्रखंड के लूसीटांड गांव में खाना बनाने के दौरान घर में भीषण आग गई. अगलगीकी इस घटना में चार मवेशी की झुलसकर मौत हो गई. वहीं दिव्यांग महिला गंभीर रुप से झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में पटना रेफर किय गया है. वहीं, घर में आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें :जमुई के खनिज संपदा के अवैध दोहन का मुझे भेजें वीडियो, होगी कार्रवाई -मंत्री
लाखों का नुकसान
घटना खैरा के लूसीटांड गांव की है. गांव में सोमवार की दोपहर कीरत प्रसाद के घर में अचानक आग लग गई. जिससे घर के बाहर चौपाल में बांधे गए चार मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में दिव्यांग बुजुर्ग महिला धनकुरबा देवी झुलस गई जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
इसे भी पढ़ें :चिलखारी नरसंहार का मुख्य आरोपी कोल्हा यादव गिरफ्तार
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
वहीं, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बुजुर्ग महिला के परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लग गई जिससे चार मवेशी की मौत हो गई जबकि एक दिव्यांग महिला झुलस गई.वहीं घटना की सूचना के बाद प्रशासन ने परिजनों को सहायता राशि दिये जाने का भरोसा दिलाया है.