बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: कॉस्मेटिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जमुई में कॉस्मेटिक शॉप में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशामक वाहनोंं ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक दुकान में रात में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिससे लाखों रुपये के कॉस्मेटिक सामान जलकर राख हो गए. पढे़ं पूरी खबर...

जमुई में कॉस्मेटिक दुकान में आग
जमुई में कॉस्मेटिक दुकान में आग

By

Published : Feb 27, 2023, 3:23 PM IST

जमुई: बिहार केजमुई में कॉस्मेटिक दुकान में आग (Fire In Cosmetic Shop Jamui) लग गई. सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार के व्यापारी संतोष भगत के कॉस्मेटिक दुकान में रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये के सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने के लिए काफी कोशिश की. हालांकि आग पर काबू नहीं पाया गया. तभी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों के पहुंचते-पहुंचते दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गए.

यह भी पढे़ं-Fire In Khagaria: अगलगी में आधा दर्जन घर जले, ग्रामीणों ने अग्निशमन की गाड़ी पर किया हमला

कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग: दुकान मालिक के अनुसार रात के समय दुकान बंद करने के बाद सभी लोग अपने घर चले गए थे. तभी देर रात दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर मिली. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे. वहां देखा कि दुकान के शटर से आग की लपटें बाहर निकल रही है. इसके बाद हम सभी लोगों के होश उड़ गए.

दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बाजार वासियों की काफी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय बाजार के लोगों ने तत्काल अग्निशमन को फोन कर सूचित किया. मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मी आग को बुझाने में सफल रहे. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कई घरों से वाटर पंप को चलाया. जबकि आग बुझने तक दुकान में रखे सारे कॉस्मेटिक के सामान जलकर राख हो गए. दुकान मालिक मनोज भगत ने बताया कि हम सभी भाई इसी दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.

"आग लगने से 50 लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गए. हम सभी लोग घर में सोने चले गए थे. उसके बाद अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में घर में आग लग गई".- मनोज भगत, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details