बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, तीन लाख की संपत्ति राख - Fire incident in Jamui

बथान गांव में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. इस अगलगी की घटना में नकदी, कपड़े औरखाने की सामग्री के अलावे अन्य कई जरूरी सामान जल गये. आसपास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

fire in a house due to short circuit in jamui
fire in a house due to short circuit in jamui

By

Published : Apr 5, 2021, 10:00 PM IST

जमुई(झाझा):झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखोरी बथान गांव में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. इस घटना में 3 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया.

ये भी पढ़ें- आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल, देखें वीडियो

घर के मालिक और पीड़ित विनोद राय ने बताया कि वे और उनके घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कामों में लगे हुए थे. तभी अचानक से घर से धुआं उठने लगा. आसपास के लोगों ने धुंआ देखा और दौड़कर घर के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अगल-बगल के घरों में मोटर चालू कर पाइप से पानी फेंका गया. इससे आग बुझाई गई.

नकदी सहित कई जरूरी सामान जले
हालांकि इस अगलगी की घटना में नकदी, कपड़े और घर में रखे खाने की सामग्री के अलावे अन्य कई जरूरी सामान जलकर राख हो गये. वहीं, आसपास के लोगों ने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अन्य घर भी चपेट में आ जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details