बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग, 10 लाख रुपये का नुकसान - कपड़ा दुकान में लगी आग

जमुई के महाराजगंज इलाके में शॉर्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में आग लग गई. पीड़ित व्यापारी की मानें तो लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

जमुई
जमुई

By

Published : Nov 11, 2020, 5:28 PM IST

जमुई(महाराजगंज): जिले के महाराजगंज इलाके चौक स्थित कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण बुधवार की सुबह अचानक आग लगी. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस हादसे में 10 लाख के सामान का नुकसान बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक चौक स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी बलदेव भगत के कपड़े की दुकान में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई. तभी कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने आग की लपटें देखी और शोर मचाया. जिसके बाद व्यवसायी ने दुकान खोली और आग पर काबू करने का प्रयास किया. लेकिन आग विकराल रूप लेती जा रही थी.

दमकल को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details