सदर अस्पताल के दूसरे मंजिल पर आग जमुई:बिहार के जमुई में शनिवार की देर रात सदर अस्पताल के दूसरे मंजिल पर आग लग गई. अचानक लगी इस आग से वहां भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. अस्पताल में मौजूद खराब अग्निशमन यंत्र को लेकर मरीज के परिजनों में आक्रोश देखने को मिला. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई.
पढ़ें-Jamui News: आग से झुलसकर 17 वर्षीय किशोरी की मौत, गैस पाइट लीक होने से लगी आग
सुरक्षाकर्मी और मरीज के परिजनों ने बुझाई आग: बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात अचानक सदर अस्पताल के दो मंजिल स्थित लेबर रूम के बगल के एक रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. वहां रखे बेड सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और मरीज के परिजनों के द्वारा अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन अग्निशमन यंत्र के एक्सपायर होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर लोगों की मुस्तैदी के कारण पानी के जरिए आग पर काबू पाया गया.
"अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन अग्निशमन यंत्र के एक्सपायर होने के कारण आग पर काबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि लोगों की मुस्तैदी के कारण पानी के जरिए आग पर काबू पाया गया है."-अमित कुमार, मरीज का परिजन
शार्ट सर्किट से लगी आग: इस अगलगी की घटना में सदर अस्पताल हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. हालांकि वहां मौजूद कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं इसको लेकर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई थी और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी. लेकिन उससे पहले आपको बुझा लिया गया था. जबकि अस्पताल प्रबंधक को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए है.
"शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है हालांकि वहां मौजूद कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि इसको लेकर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई थी और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी लेकिन उससे पहले आपको बुझा लिया गया था."- डॉ. सैयद नौशाद अहमद, अस्पताल उपाधीक्षक