बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Jamui: शादी की तैयारी में लगे थे परिजन, शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - जमुई न्यूज

जमुई के एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जहां शॉट सर्किट से उस वक्त आग लग गई जब घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. इस घटना में घर के अंदर रखा विवाह का सारा सामान जल कर राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Mar 20, 2023, 1:58 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई में चकाई थाना क्षेत्र के बालगोजी गांव में रविवार देर रात एकघर में आग लग गई. जिससे घर में रखा 35 हजार रुपये नगद सोने के गहने, राशन सहित डेढ़ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण बिजली की शार्ट सर्किट बताया गया है.

ये भी पढ़ेंःजमुई में आग से कई घर जलकर खाक, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित परिवार, देखें VIDEO

2 अप्रैल को होनी थी नतनी की शादीः ये आग बालगोजी गांव निवासी राजेंद्र पासवान के घर में लगी है, जहां उनकी नतनी की शादी आने वाले 2 अप्रैल को होनी थी. शादी के लिए खरीदा गया गहना और नगदी सहित डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया. पूरा परिवार नतनी की शादी की तैयारी में लगा था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. गनीयमत ये रही कि इस घटना में घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिसः परिजनों ने बताया कि शादी के लिए सोने के गहने कपड़े सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की थी, लेकिन रविवार रात अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग लग गई. घर में रखे अनाज और शादी के सभी सामान के साथ रुपये भी जल गए. इधर घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

"घर में रखा 3 क्विंटल चावल, 3 क्विंटल गेहूं, 35 हजार नगद, सिलाई मशीन, कपड़ा, जमीन के कागजात, एक मोटर, शादी के लिए रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया. 2 अप्रैल को नतनी की शादी बालगोजी से ही होनी थी. जिसकी तैयारी में पूरे परिवार के लोग लगे थे. अब सब कुछ जल चुका है"- राजेंद्र पासवान, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details