जमुई: जिले के सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने पोस्टमार्टम हाउस में अचानक आग लग गई. जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
जमुई: सदर अस्पताल के पुराने पोस्टमार्टम हाउस में लगी आग, हजारों का नुकसान - अस्पताल में अगलगी
सदर अस्पताल परिसर स्थित पुराने पोस्टमार्टम हाउस में अचानक आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
वहीं जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के मैनेजर रमेश पांडेय ने बताया कि यह शरारती तत्वों का काम है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शरारती तत्वों द्वारा सिगरेट पीकर फेंक दिया गया. जिससे पोस्टमार्टम भवन परिसर में फेंके गए कूड़े में आग लग गई. धीरे-धीरे यह आग अस्पताल परिसर स्थित पुराने पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंच गई. जिससे खिड़की दरवाजे सहित पुराने पोस्टमार्टम हाउस में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
बाल बाल बचा एसएनसीयू वार्ड
उन्होंने कहा कि गनीमत है की पोस्टमार्टम हाउस के बगल में स्थित एसएनसीयू वार्ड तक आग की लपटे नहीं पहुंची. वहां तक आग पहुंचने से पहले मौके पर अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा नुकसान ज्यादा हो सकता था.