बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में हड़ताली शिक्षकों पर जल्द होगा FIR - on striking teachers

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद भी नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर रहकर मूल्यांकन कार्य को बाधित कर रहे हैं.

जल्द होगा एफआईआर
जल्द होगा एफआईआर

By

Published : Feb 28, 2020, 10:46 PM IST

जमुई: जिले में शिक्षा विभाग हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है. शिक्षा विभाग ने ऐसे 114 शिक्षकों की सूची तैयार कर ली है जिन पर प्राथमिकी के साथ ही निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नगर परिषद के जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार हिमांशु को शिक्षा विभाग से शिक्षकों की बर्खास्तगी संबंधित पत्र मिला है.

विजय कुमार हिमांशु, जिला शिक्षा अधिकारी

'कार्रवाई से डरने वाले नहीं शिक्षक'
शिक्षा विभाग के बड़े कार्रवाई के बाद भी नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर रहकर मूल्यांकन कार्य को बाधित कर रहे हैं. मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने वाले नियोजित शिक्षकों ने कहा कि समान काम समान वेतन उनका अधिकार है. इससे वंचित नहीं किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई से शिक्षक डरने वाले नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नियोजित शिक्षकों के बर्खास्तगी का मिला है पत्र'
धरनास्थल पर मौजूद शिक्षिकों ने बताया कि वर्तमान वेतन से हमारे बच्चों का पेट नहीं भरता है. निजी जिंदगी दांव पर लगी हुई है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लेती हड़ताल, तालाबंदी और मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए विभाग से निर्देश प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details