बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में डिप्टी ब्रांच मैनेजर सहित चार पर FIR दर्ज - Jamui metric question paper leak

जमुई में मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में डिप्टी ब्रांच मैनेजर, कैशियर सहित चार के खिलाफ थाने में डीईओ ने एफआईआर दर्ज कराया गया है. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Feb 20, 2021, 5:11 PM IST

जमुई:मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक मामले में डिप्टी ब्रांच मैनेजर, कैशियर सहित चार के खिलाफ थाने में डीईओ ने एफआईआर दर्ज कराया गया है. बीते शुक्रवार को एसबीआई शाखा से सामाजिक विज्ञान का प्रश्वपत्र लीक हुआ था.

पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा का चौथा दिन: परीक्षा के कुछ घंटे पहले वायरल हुआ अंग्रेजी का पेपर

बता दें कि शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हो गया था. जिसकी जांच के दौरान एसबीआई मेन ब्रांच के कैशियर शशिकांत चौधरी और डिप्टी ब्रांच मैनेजर अमित कुमार सहित चार लोगों को दोषी पाए गए थे.

मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक

शिक्षा पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी
जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह द्वारा सदर थाने में कैश ऑफिसर शशिकांत चौधरी, अकाउंटेंट अजीत कुमार, डिप्टी ब्रांच मैनेजर अमित कुमार और वंदना सॉल्यूशन नामक कंपनी के घोषित कर्मी विकास कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चारों पर मैट्रिक प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें सभी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं बात नहीं: रामप्रीत पासवान

मैट्रिक परीक्षा लीक मामले में हुई गिरफ्तारी
शुक्रवार की देर रात तक जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एसपी प्रमोद कुमार मंडल, डीडीसी ऑरिफ अहसन, सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी और डीईओ रवि कुमार सिंह द्वारा बैंक पहुंचकर पांच घंटे तक सीसीटीवी फुटेज और वहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई थी. जिसमें डिप्टी ब्रांच मैनेजर, अकाउंटेंट, कैशियर, सफाई कर्मी की भूमिका रहने पर कारवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details