बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: पुलिस के साथ मारपीट और वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में FIR दर्ज - जमुई में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त

जमुई में पुलिस के साथ मारपीट और वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में 60-70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

jamui
पुलिस के साथ मारपीट

By

Published : Sep 2, 2020, 11:04 PM IST

जमुई:लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर मे पुलिस के साथ मारपीट करने और पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करने के मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में 47 लोगों को नामजद और 60-70 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

सड़क दुर्घटना में मौत
नामजद अभियुक्तों मे शिबू यादव, धनेश्वर यादव, मनोहर कुमार, संजीत कुमार, नुनेश्वर यादव और रामचंद्र यादव सहित झाझा और बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के लोगों के भी नाम शामिल हैं. बता दें 29 अगस्त को दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र में ककनचोर के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

मुआवजा की मांग
उक्त घटना में मृतक के परिजनों ने अपने ही गांव के रघुनंदन यादव पर साजिश के तहत हत्या कर देने की आशंका जतायी थी. जिसके बाद शव लेकर आए एंबुलेंस से शव को उतारने से इंकार कर दिया. परिजन आरोपी के परिवार से बतौर मुआवजा 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

पुलिस के साथ मारपीट

पुलिस के साथ मारपीट
मुआवजे की राशि देने से इंकार करने पर मृतक के परिजनों ने आरोपी परिवार के लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एएसआई रामाशीष यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन मृतक के परिजनों ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी और बचाव के लिए पुलिस के साथ हाथा-पाई शुरू कर दी. इस घटना में एएसआई रामाशीष यादव को भी चोट आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details